: बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को एक दिन पूर्व बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था. इस मामले को लेकर सपा हाईकमान काफी गंभीर है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने और समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से सपा विधायक के पेट्रोल पंप को ध्वस्त करने पर नाराजगी भरा ट्वीट किया था. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया.
गुरुवार रात में बरेली पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष
गुरुवार रात में ही सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बरेली पहुंच गए. वह विधायक शहजिल इस्लाम के घर पहुंचे. उन्होंने शहजिल इस्लाम और उनके पिता पूर्व विधायक इस्लाम साबिर से मुलाकात कर पूरा मामला जाना. नरेश उत्तम पटेल ने जुल्म बर्दाश्त न करने की बात कही. बोले, पार्टी आपके साथ है. शुक्रवार सुबह प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीडीए की कार्रवाई का मामला विधानसभा में उठाया जाएगा बरेली के सपा विधायक शहजिल इस्लाम और जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना सहित अन्य पर FIR दर्ज
बरेली के सपा विधायक शहजिल इस्लाम और जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना सहित अन्य पर FIR दर्ज
25 अप्रैल से शुरू हो रहा विधानसभा सत्र
शहजिल इस्लाम ने कहा कि 25 अप्रैल से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. इसमें मामला उठेगा. जरूरत पड़ने पर विधायक विधानसभा के बाहर धरना भी देंगे. इसके साथ ही भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया. बोले, यह लोग हिटलर शाही से सरकार चला रहे हैं. जनता इनको सबक जरूर सिखाएगी.
बरेली-रामपुर के 28 केंद्रों पर कल होगा मतदान, 525 जनप्रतिनिधियों ने मांगे हेल्पर
बरेली-रामपुर के 28 केंद्रों पर कल होगा मतदान, 525 जनप्रतिनिधियों ने मांगे हेल्पर
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने रामपुर-बरेली एमएलसी सीट के चुनाव को लेकर मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा जनता का भरोसा खो चुकी है. ईवीएम से बेईमानी कर एवं अन्य जुल्म जाति से विधानसभा चुनाव जीता है. इसलिए कार्यकर्ता इनसे सावधान रहें. जनता के शोषण के खिलाफ सड़कों पर उतरें. एमएलसी चुनाव में एक-एक वोट पड़वा दें, जिससे सपा प्रत्याशी मशहूर अहमद मुन्ना की जीत हो सके.
- इस दौरान सपा के पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, राजेश अग्रवाल आदि मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष से पूर्व मंत्री एवं विधायक अताउर्रहमान, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, शमीम अहमद आदि ने भी मुलाकात कर बातचीत की.