कुंडरा कोठी पेट्रोल पम्प पर मिल रहा मिलावटी पेट्रोल।
उपभोक्ताओं ने किया हंगामा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पम्प को कराया बन्द।
रिर्पोट,हरीश गंगवार
देवरनियाँ। ब्लाक रिछा ( दमखोदा ) के कस्बा कुन्डरा कोठी स्थित एक पेट्रोल पम्प से मिलावटी पेट्रोल देने का मामला सामने आया है। शनिवार को इस शिकायत पर उपभोक्ताओं ने हंगामा करा। मौके पर पहुंची पुलिस ने पम्प को बन्द करा दिया है।
रिछा-जहानाबाद मार्ग किनारे स्थित एचपी कम्पनी के पेट्रोल पम्प पर मिलावटी पेट्रोल बेंचने का मामला सामने आया है। शनिवार को पम्प पर पेट्रोल लेने आये गांव ग्वारी पचपेड़ा निवासी सचिन कुमार व मनोज मिश्रा ने बताया उन्होने अपनी वैगन आर कार में 980 रुपये का पेट्रोल डलवाया तो वह कुछ दूरी पर चलकर बंद हो गई मैकेनिक के चेक करने पर टंकी में केमिकल युक्त पेट्रोल का होना पाया गया। वहीं गांव मनुनागर निवासी मनोहर लाल व मिलक पिछौडा निवासी रहमत ने बताया कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिलों मे पेट्रोल डलवाया तो भी कुछ दूर चलने पर बंद हो गई,जब उन्होंने इस बात की शिकायत पेट्रोल पम्प मैनेजर से की तो वह मानने को तैयार नहीं हुए कि तेल में मिलावट है।
इस बात को लेकर वहां जमा लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया,और सूचना कुन्डराकोठी चौकी पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कुन्डरा कोठी पुलिस ने मिलावटी तेल की शिकायत पर पेट्रोल पंप को मौके पर बंद करा दिया।
इधर पेट्रोल पम्प स्वामी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पम्प से कांच के गिलास में पेट्रोल निकाला तो वह मिलावटी प्रतीत हुआ,तो मौके पर मौजूद लोगों ने शुद्ध पेट्रोल होने पर शक जाहिर किया। जिसपर पेट्रोल पम्प स्वामी ने पेट्रोल में एथेनॉल की मात्रा मिली होने की जानकारी देकर पल्ला झाड़ने की कोशिश
पुलिस ने बताया कि लिखकर किसी ने नहीं दिया गया,मामला ज्यादा न बढे,इसलिए पेट्रोल पम्प से पेट्रोल व डीजल न देने को कहा गया है। इधर पेट्रोल पम्प मैनेजर से बात करना चाही,मगर उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया।
फोटो— मिलावटी पेट्रोल को लेकर शिकायत करते लोग,व मौजूद पुलिस।
बरेली कुंडरा कोठी पेट्रोल पम्प पर मिल रहा मिलावटी पेट्रोल। उपभोक्ताओं ने किया हंगामा। मौके पर पहुंची पुलिस ने पम्प को कराया बन्द।
RELATED ARTICLES