नदी में मिला अज्ञात युवक का शव हत्या की आशंका
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ थाना क्षेत्र के वहगुल नदी की डवरी में 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची फतेहगंज पुलिस ने नदी से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सिरसा जागीर में वहगुल नदी की डवरी में 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रम की नाव से शव बाहर निकाला उसके बाद गांव वालों से शव की शिनाख्त कराई लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवक काली पैंट कत्थई कलर गिरे हरी पट्टी की सैंडो बनियान पहना हुआ था उसकी पैंट की जेब में सफेद रंग की कमीज निकली और उसकी जेब में मोबाइल फोन निकला मृतक के हाथ में लोकेश नाम लिखा हुआ था, सिरसा गांव में चर्चा थी कि इस युवक को 2 दिन पहले मोटरसाइकिल से 2 लोग इसका पीछा कर रहे थे यह जब युवक जब गांव में पूरब की तरफ आया था तब उन लोगों ने इसे घेर लिया उसके बाद वह नदी में कूद गया और डूब गया उसके बाद वह लोग भाग गए 2 दिन बाद आज उसकी लाश ऊपर आई तो सिरसा गांव निवासी मानवाधिकार फाउंडेशन के बरेली मंडल अध्यक्ष ठाकुर उमेश कुमार सिंह सभासद अनिल कुमार सिंह ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
डा० मुदित कुमार की रिपोर्ट