झोलाछाप डॉक्टर द्वारा चलाए जा रहा अस्पताल हुआ सील और कई अस्पताल है निशाने पर सभी अवैध अस्पताल होगे बन्द
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी। क्षेत्र मे अवैध रुप से संचालित किये जा रहे अवैध अस्पताल को आखिरकार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। सीएमओ बलवीर सिंह और चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रोहम ने मौके पर पहुंचकर इस अवैध अस्पताल को सील करने की औपचारिकता पूर्ण की। चार दिन पूर्व इस अस्पताल मे एक गर्भवती विवाहिता की मौत हो गई थी जिसके बाद अस्पताल की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ स्टाफ ने अभद्र व्वयवहार किया था और अल्ट्रासाउंड मशीने छीनकर उन्हे कमरे मे बंधक बना लिया था।
नगर के ग्रामीण क्षेत्रो मे काफी लम्बे समय से स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से अवैध अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। पैसो के लालच मे अवैध अस्पताल संचालक मरीजों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करते हैं और ट्रेनिंग लेने वाले छात्र-छात्राओं से उनका इलाज कराते हैं जिस कारण अकसर केस बिगड़ जाते हैं। क्षेत्र के गांव शकरस मे अवैध रूप से संचालित किये जा रहे सेवा अस्पताल में चार दिन पूर्व डॉक्टरों की लावरवाही से एक गर्भवती विवाहिता की मौत हो गई थी। गर्भवती की मौत के बाद जांच करने पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक से अस्पताल के स्टाफ ने अभद्र व्यवहार कर उनसे अल्ट्रासाउंड मशीने छीन ली थीं और उन्हें एक कमरे मे बंद कर दिया था। वृहस्पतिवार को सीएमओ बलवीर सिंह और चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रोहन ने शकरस स्थित सेवा अस्पताल को सील कर दिया।