बरातियों ने पडोसी के घर मे हमला कर पथराव किया।
छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ।
यूपी हेड वीरेन्द्रसिह
देवरनिया। कोतवाल देवरनिया के गांव ठिरिया कल्यापुर मे बरातियों ने मामू कहासुनी पर पडोसी के घर मे हमला बोल दिया,और पथराव कर दिया। पीड़ित ली तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिप दर्ज की है।
गांव ठिरिया कल्याणपुर निवासी सुशील सागर के अनुसार उसके पडोसी सुरेश के यहां बरात आई हुई थी,मामूली कहासुनी के बाद रात बारह बजे सुरेश व उनके यहां बराती के रुप मे आये लोगों ने घर मे धुसकर लाठी-डन्डों से हमला कर दिया, और मेन गेट तोडने की कोशिश की,दुबकर जान बचाई। सूचना पर पुलिस आने से पहले हमलावर भाग गये।
सुशील सागर की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी सुरेश,थान शाही के गांव तुरसा पटटी निवासी रघुवीर, रबी ,विकास ,व पीलीभीत के थाना जहानाबाद के गांव खमडिया पुल निवासी सुनील व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।