अवैध असलहों के बल पर दबंगों ने फल विक्रेता को मारपीट कर किया लहुलुहान।
तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के गांव सेमीखेडा में दबंगों ने एक फल विक्रेता को लाठी डंडों व अवैध तमंचा के बल पर मारपीट कर घायल कर दिया। जिस पर घायल ने तीन दबंगों के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सेमीखेडा गांव निवासी अमित कुमार पुत्र पूरन लाल ने वताया कि दिन गुरुवार को वह गांव के बरौर रोड वाले अड्डे पर अपनी फल की दुकान पर बैठा हुआ था। तभी अचानक गांव के ही रेवती नन्दन,सचिन कुमार,चन्द्र प्रकाश उर्फ जीतू पुरानी रंजिश को मानकर अवैध असलाह व लाठी डंडों से लैस होकर उसकी में घुसकर सामान की तोडफोड करने लगे मना करने पर तीनों दबंगों ने पीड़ित अमित को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।पीड़ित की चीख पुकार पर अड्डे पर मौजूद अन्य लोगों ने दबंगों से बचाया। वहीं पीडित का आरोप है,कि सभी दबंग उसे पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर गयें हैं। जिस पर पीड़ित ने तीनों दबंगों के खिलाफ अवैध असलहों के बल पर दुकान में घुसकर मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।