तीन बाइकों पर 14 हुडदंगी युवकों को पुलिस ने थाने बुलाकर मोटा माल लेकर छोडा।
हरीश कुमार गंगवार
देवरनिया। तीन बाइकों पर सवार चौदह हुडदंगी युवाओं का वीडियो वायरल होने के बाद बाइकों का चलान करने के बाद देवरनिया पुलिस ने युवकों को थाने बुलाया और उनपर बिना कार्रवाई किये, हिदायत देकर छोड दिया।
सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे तीन बाइकों पर सवार 14 युवक हुडदंग दिखाने हुए बरेली-नैनीताल फोरलेन पर सफर कर रहे हैं। यह युवक देवरनिया थाने के सामने से यूं ही निकल जाते हैं,मगर पुलिस इन्हें रोकने के वजाय तमाशा देखती रह गयी। बाद मे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल व टियूट के बाद हरकत मे आई देवरनिया पुलिस ने वीडियो के आधार पर बाइकों का चलान कर दिया।
मंगलवार को पुलिस ने हुडदंगी युवकों को थाने बुलाया। यह युवक भोजीपुरा थाने के गांव भैरपुरा मे रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष अमित कुमार का भाई बताया जा रहा है बाकी युवक गाव खजुरिया के हैं। पुलिस ने हुडदंगी युवकों को बिना कार्रवाई किये सिर्फ़ हिदायत देकर छोड दिया।
बरेली के कोतवाली देवरनिया मे तीन बाइकों पर 14 हुडदंगी युवकों को पुलिस ने थाने बुलाकर मोटा माल लेकर छोडा।
RELATED ARTICLES