बुलेट व चार लाख की डिमांड पुरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला।
मारपीट मे दो माह का गर्भपात हुआ, देवर ने की छेड़छाड़ ।
पति व देवर समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
देवरनिया। कोतवाली देवरनिया क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक विवाहिता को उसके ससुरालियों ने बुलेट व चार लाख रुपये की डिमांड पुरी नहीं होने पर जुल्म कर मारपीट कर घर से निकाल दिया। मारपीट मे विवाहिता का दो माह का गर्भपात हो गया। विवाहिता ने देवर पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक विवाहिता का आरोप है,कि उसकी शादी करीब डेऎ साल पूर्व थाना बहेडी के गांव रोहनिया निवासी डालचन्द्र के पुत्र राजकुमार से हिन्दू रितिरिवाज से हुई थी।शादी मे विवाहिता के पिता ने पांच लसख रुपये खर्च किये थे। आरोप है,कि ससुराली इससे खुश नहीं थे।और शादी के कुछ समय बाद ही एक बुलेट व चार लाख रुपये की डिमांड करने लगे।और डिमांड पुरी न होने पर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। आरोप है,कि गत अक्टूबर माह मे जब वह दो माह से गर्भवती थी।तभी ससुरालियों ने मारपीट की जिससे उसका दो माह का गर्भपात हो गया।मगर अपि घर बनाए रखने के लिए उसने मायके वालों को नहीं वताया,और पति ने मेडिकल से दवाई लाकर खिलाई। कुछ समय बाद ससुरालियों का वही सलुक होने लगा ,तो विवाहिता अपने मायके चली गयी।दो माह पूर्व दोनों गांवों के प्रधानों के द्वारा समझौता करने पर विवाहिता अपनी ससुराल चली गयी,मगर दहेज लोभी ससुरालियों का वही रवैया रहा। आरोप है,कि एक रात जब विवाहिता का पति नहीं था।तभी देवर चरन सिंह कमरे मे धुस आया।और छेड़छाड़ करने लगा, शोर मचाने पर जमा हुए घर के लोगों ने उल्टा विवाहिता को दोष देकर मारपीट घर से निकाल दिया।
पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति राजकुमार, देवर चरन सिंह समेत ईशवरीप्रसाद,गंगादेवी,डालचन्द्र,सर्वेशकुमारी,सरस्वती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
हरीश गगवार की रिपोर्ट