बसुपुरा में श्मशान भूमि में लगे लोहे के गेट चोरी ।
ग्रामीणों ने गांव के एक युवक के खिलाफ दी तहरीर ।
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शमशान भूमि स्थल में लगे दोनों लोहे का गेट काटकर चोरी करने के आरोप में गांव के ही एक युवक के खिलाफ गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव बसुपुरा के ग्रामीणों का आरोप है, कि गांव में निर्मित हिन्दू श्मशान भूमि में लगे लोहे के दोनों गेट को चोरी से काटकर गांव का ही युवक शाहिद उर्दू नन्हा पुत्र अहमद खां ने कहीं बेंच दिया है। जिसकी ग्रामीणों को जानकारी होने पर सभी हिन्दू समाज के ग्रामीणों ने आरोपी युवक शाहिद उर्फ नन्हा के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कढी कार्रवाई की मांग की है। वहीं बसुपुरा गांव में लगे हिन्दू श्मशान भूमि के लोहे के गेट काटकर चोरी करने की घटना से गांव समेत क्षेत्र के अन्य गांवों के हिन्दू समाज में भी भारी गुस्सा है। ग्रामीणों ने वताया कि आरोपी पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई। तो वह पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार से मिलेंगे।
हरीश गगवार की रिपोर्ट