नूपुर शर्मा पर कार्यवाही की मांग को लेकर गिरधरपुर में हुआ शांतिपूर्वक प्रदर्शन
सजना कुमारी की रिपोर्ट
नूपुर शर्मा के खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की मांग
फोटो
देवरनियां। नवी की शान में गुस्ताखी करने वाली नूपुर शर्मा पर कार्यवाही की मांग को लेकर गिरधरपुर के लोगों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान से मुस्लिम समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
जौहर की नमाज़ के बाद गिरधरपुर की जामा मस्जिद नीम वाली मस्जिद के बाहर लोगों ने मस्जिद के इमाम मोहम्मद अज़हर की अगुवाई में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए कहा कि नूपुर शर्मा ने नवी की शान में गुस्ताखी करते हुए जो टिप्पणी की है उससे मुस्लिम समाज के लोगों की भावनाओं को आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ब्यानों से देश की अखंडता और एकता के लिए भी खतरा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाए। प्रदर्शन करने वालों में हाजी नजीर अहमद, जमील अहमद, सगीर अहमद, गुड्डू यमीन, तौफीक अहमद, डाक्टर सलीम, हाफिज गुलाम मुस्तफा, शमशाद अहमद, मो0 इरफान मुनीम, जहीर अहमद, हाजी कासिम, इरशाद मास्टर, हाजी अन्सार अहमद, चांद बाबू आदि मौजूद रहे।