दो अलग अलग मामलों मे सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ।
देवरनिया । खेत मे लगे पेड काटने और मकान पर कब्जा करने के लिए मारपीट करने के मामले पर सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
कोतवाली देवरनिया के गांव मंगतपुर निवासी काजल गंगवार द्वारा दर्ज कराई गयी, रिपोर्ट मे कहा गया है।कि उसके पिता की मौत पांच साल पहले हो चुकी है।मां ने दुसरी शादी कर ली है। उसके ताऊ मंगलसेन उनके मकान पर कब्जा करना चाह रहे हैं।जिसे रोकने पर कुषाणा देवी, नितिन पटेल,मंगलसेन ने घर मे धुसकर उसके व भाई निकेत के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
उधर गांव वसुपुरा निवासी विमला देवी ने गांव के ही बलकार,मझला,प्रवीन,रामस्नेही पर खेत मे खडे पापुलर के 24 पेड काटने और 17 पेडों को दवाई लगातार नष्ट करने और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।