महिला ने युवक पर दर्ज कराई अश्लील हरकतें करने व छेड़छाड़ की रिपोर्ट ।
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने गांव के ही दबंग युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर वताया कि 28 जून को वह घर में अकेली थी।जिस पर गांव का ही दबंग युवक रामप्रकाश उर्फ मुखिया पुत्र बाबूराम जबरन उसके घर में घुस गया ।और पीड़ित महिला के साथ अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ करने लगा,और वोला तू मेरी हो जा नही तो तुझे उठाकर ले जाउंगा। वहीं पीड़ित महिला का आरोप है,कि दबंग बाबूराम उसे आये दिन राह चलते अश्लील हरकतें कर परेशान करता रहता है। जिसने उसका जीना दूभर कर दिया है। वहीं पीड़ित महिला ने वताया कि पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़कर छोड़ देने से उसका हौसला और बढ़ गया है। वहीं पीड़ित महिला द्वारा विरोध करने पर उसके साथ गंदी- गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी देता है। जिस पर पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रामप्रकाश उर्फ मुखिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।