धर्मगुरुओं व ताजिएदारों के साथ एस डी एम-सी ओ ने की बैठक।
कोतवाली देवरनिया मे हुई बैठक मे पढाया गया शांन्ति का पाठ।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। पुलिस-प्रशासन की अगली अग्नि परीक्षा सावन के आखिरी सोमवार व मोहर्रम को शांन्ति पूर्वक सम्पन कराने की है।जिसको लेकर शुक्रवार को कोतवाली देवरनिया मे धर्मगुरुओं व ताजिएदारों के साथ अफसरों ने बैठक कर दिशा-निर्देश दिये।
कोतवाली सभागार मे आयोजित बैठक मे एसडीएम बहेडी पारुल तरार और सीओ बहेडी डा ० तेजवीर सिंह ने कहा,कि सावन के आखिरी सोमवार व मोहर्रम को शान्ति पूर्वक मनाए,कहीं विवाद की स्थिति न बनने दें,निर्धारित मानक दस फिट के तहत ही ताजिया बनाएं।
कहा गया कि त्योहार मे खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह ने वताया, कि कोतवाली क्षेत्र मे कही कोई विवाद नहीं है।पुलिस की नजर हर गतिविधियों पर है।
बैठक मे तहसीलदार विनोद चौधरी, नगर पंचायत देवरनिया के अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुशवाह,इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह के अलावा चौकी इंचार्ज रिछा बुजेश कुमार, एस आई विकास यादव, तिलकराम,आशोक कुमार, मुनेन्द्र पाल आदि मौजूद रहे।
फोटो— देवरनिया मे ताजिएदारों व धर्म गुरुओं के साथ बैठक मे मौजूद अफसर।
बरेली के कोतवाली देवरनिया मेधर्मगुरुओं व ताजिएदारों के साथ एस डी एम-सी ओ ने की बैठक।
RELATED ARTICLES