देवरनियां पुलिस ने गोकशी के तीन आरोपी किए गिरफ्तार।
रिपोर्ट हरीश कुमार गगवार
देवरनियां। इटौआ शरीफ नगर मार्ग पर पुलिस द्वारा चलाया जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस ने गोकशी के तीन आरोपियों को मैं औजार के गिरफ्तार किया है।
रात्रि के दौरान इटौआ शरीफ नगर मार्ग पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। सामने से आ रही ओमनी कार को पुलिस ने रोका तो चेक करने पर उसमें एक छुरी सहित गोकशी करने वाले हथियार बरामद हुए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी बेचा बाबू पुत्र रमजानी निवासी गौटिया कस्बा रिछा, अंजुम पुत्र अकील अहमद निवासी मोहल्ला इस्लामनगर वार्ड नंबर 10 कस्बा रिछा व तीसरा आरोपी मोहम्मद रेहान पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम बंजरिया जागीर थाना शेरगढ़ कई मुकदमों में पहले से ही वांछित अपराधी हैं। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली प्रभारी इन्द्र कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी इन्द्र कुमार सहित उपनिरीक्षक मुनेंद्र पाल, एसआई सत्येंद्र कुमार, आबाद,उमेश, राहुल शर्मा आदि रहे।