मजदूर के बेटे ने हॉकी टीम मे की जीत हासिल
बरेली के ब्लाक शेरगढ़ कोतबाली देवरनिया क्षेत्र के गाव गनूनगला निवासी वीरेन्द्रसिह के 15 वार्षिये पुत्र कमल देव सिंह ने हॉकी टीम मे जीत हासिल कर घर मे खुशियो की लहर आई कमल देव सिह एक गरीव परिवार से है और वायु सेना स्थल बरेली मे कक्षा 9 का छात्र है कमल देव सिह दो भाई है इनके माता पिता अपनी मेहनत मजदूरी करके इनका लालन पालन करते है कमल देव सिहं का शुरू से ही खेलने मे शौक था और इनकी की टीम ने जौन मे सीतापुर ,शहजहांपुर ,कानपुर ,आई बी आर आई बरेली को हरा कर गोल्ड मेडल हासिल कर नेशनल की तैयारी शुरू कर दी और वायु सेना स्थल बरेली मे बने केन्दीय विद्यालय का नाम रोशन किया साथ ही अपने गाव गनूनगला व माता पिता का हौशला बुंलद किया कमल देव का कहना है आगे चल कर मैं अपने भारत. का नाम रोशन करना चहता हू