HomeMost Popularबरेली के गाव व्योधना मे बारिश में दीवार गिरने से पति-पत्नी...

बरेली के गाव व्योधना मे बारिश में दीवार गिरने से पति-पत्नी की हुई मौत

बारिश में दीवार गिरने से पति-पत्नी की हुई मौत

जनपद बरेली ब्योधना खुर्द/बरसेर _ बारिश के चलते सोमवार सुबह गांव ताखा उर्फ सुकटिया में दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई, जबकि लापरवाही के चलते घायल पति ने भी दम तोड़ दिया, सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,

जानकारी के अनुसार गांव ताखा उर्फ सुकटिया निवासी सुरेश उम्र 55 वर्ष चौकीदार थे रविवार की रात को पत्नी मुन्नी देवी, धेवती सिमरन के साथ घर में सो रहे थे, सोमवार सुबह 4 बजे कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई, तीनों मलबे में दब गए शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे उन्होंने जब तक मलवा हटाकर तीनों को निकाला तब तक मुन्नी देवी की मौत हो गई थी, जबकि चौकीदार सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया था, धेवती सिमरन को भी मामूली खरोचें आई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मौके पर लेखपाल मनवीर और कानूनगो, तहसीलदार आरडी वर्मा भी पहुंच गए, इधर घायल चौकीदार सुरेश को किसी ने भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया, बल्कि उनके बेटों के दिल्ली से आने का इंतजार करने लगे, बेटों के दिल्ली से आने में देर होने लगी, सोमवार दोपहर तक चौकीदार सुरेश का इलाज नहीं मिला, इलाज नहीं मिलने से चौकीदार सुरेश ने दम तोड़ दिया, मृतक दंपति के तीन बेटे जोगेश, मुकेश और नन्हे हैं दो बेटे दिल्ली में मजदूरी करते हैं मौके पर पहुंचे तहसीलदार आरडी वर्मा ने परिवार को सांत्वना देकर सरकार से हर संभव मदद की बात कही ,

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular