HomeMost Popularबरेली के गाव सकरस मे वने सेवा अस्पताल हुआ सील

बरेली के गाव सकरस मे वने सेवा अस्पताल हुआ सील

ब्रेकिग। बरेली

रिपोर्ट। हरीश गगवार

देवरनियाँ( बरेली )जिला बरेली के तहसील वहेडी क्षेत्र के
गांव सकरस स्थित सेवा अस्पताल में सोमवार सुबह एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत के अगले दिन सीएचसी प्रभारी डा रोहम सिंह ने सीलिंग की कार्रवाई शुरू की थी। तभी अस्पताल संचालक वसीम ने हंगामा काटा और अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीजों के पर्चे तथा अन्य जरूरी दस्तावेज छीन लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ा कर कोतवाली ले आये।और हवालात में बन्द कर दिया। जहां काफी देर बाद सीएचसी प्रभारी व आरोपी की पुलिस ने आमने सामने वैठाकर वात बीच करा दी, बातचीत के बाद आरोपी ने छीना गया ,सामान वापस कर दिया ।और मामला रफा-दफा कर आरोपी को क्लीन चिट दे दी गई। मामला मीडिया की सुर्खियों में आ जाने के बाद सुबह करीब 11बजे सीएमओ डॉ बलवीर सिंह अपनी टीम के साथ सेवा अस्पताल पहुंचे। उस दौरान आरोपी मौके से गायब हो गया। टीम बहुत देर तक दरवाजे पर खड़ी दस्तक देती रही पर दरवाजा तब खुला जब सीएमओ की वसीम से फोन पर बात हुई। सीएमओ ने पूरा अस्पताल घूमकर देखा और सभी कमरों पर ताला लगाकर सील कर दिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular