उत्तर प्रदेश जिला बरेली
संवाददाता शाहिद अंसारी
तहसील क्षेत्र के गांव बसुपुरा में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट।।।।
बहेड़ी । थाना क्षेत्र के गांव बसुपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें जिले की कई टीमों ने प्रतिभाग किया । टूर्नामेंट का उद्घाटन नवोदय हॉस्पिटल के डॉक्टर उमेश गंगवार व डॉ शाहिद हुसैन के द्वारा किया गया. तहसील बहेड़ी की गांव बसुपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट के चलते जिले समेत क्षेत्र की कई टीमों ने प्रतिभाग किया फाइनल में पहुंची बसुपुरा व परोई। बसुपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 92 रन बनाए इसका मुकाबला करते हुए परोई 44 रन ही बना पाई। बसुपुरा के तेज गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी के साथ परोई को मात्र 44 रन ही बनाने दिए। बसुपुरा टीम में उपस्थित मोहम्मद जावेद ने 6 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच हासिल किया उस्मान स्टार्क ने 2 विकेट व मोहम्मद अकबर ने 2 विकेट लिए।नवोदय टूर्नामेंट कमेटी की तरफ से टीम कप्तान मोहम्मद जुबेर को ₹15000 का इनाम दिया गया ।