HomeMost Popularबरेली के थाना देवरनिया क्षेत्र के गाँव कनमन निवासी अभिषेक वने क्रिकेट...

बरेली के थाना देवरनिया क्षेत्र के गाँव कनमन निवासी अभिषेक वने क्रिकेट खेल के अकादमी कोच

-:क्रिकेट के गुरु वने अभिषेक:-

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के क्रिकेट खेल अकादमी में कोच वनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल ।
यूपी हेड वीरेन्द्रसिंह

देवरनियां। कहते हैं,कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती वस उसके लिये हौंसला व लगन,कठिन परिश्रम होना जरुरी होता है। और यह सव चीजें हो तो किसी भी मंजिल को पाना कठिन नहीं होता है। ऐसी ही एक मिशाल पेश की है,बहेडी तहसील के गांव कनमन निवासी किसान हरीश कुमार शर्मा के पुत्र अभिषेक शर्मा ने । अभिषेक की शुरू से ही क्रिकेट के प्रति वहुत गहरा लगाव व रुचि थी। और उन्होंने पढाई के साथ-साथ क्रिकेट के खेल में भी लगातार मेहनत, कठिन परिश्रम जारी रखकर अपना इसी क्षेत्र में कैरियर वनाने की ठान ली। जिस पर क्रिकेट के क्षेत्र में अभिषेक अपनी कठिन परिश्रम,व जुनून के चलते लगातार नित नयी बुलंदियों पर चलते गये और जिसमें 2012 में अंडर-16 में प्रदेश स्तर पर क्रिकेट खेलकर अपनी प्रतिभा को दिखाया तो वहीं 2014 में अंडर -19 में भी क्रिकेट खेलकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया हालांकि टीम में वह अपनी जगह सुनिश्चित नही कर पाये । वहीं 2015 में रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की टीम में प्रदेश स्तर तक क्रिकेट टीम में खेलकर प्रतिनिधित्व किया । 2016 में अभिषेक शर्मा ने रानी लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा संस्थान के द्वारा टीम-11 में खेलकर आल इंडिया यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया । वहीं 2019 में अभिषेक शर्मा ने बंगाल लीग में क्रिकेट खेलकर 122 रन की नाट आउट की शानदार पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया। हालांकि वाद में कोविड-19 की वजह से खेल नहीं हो पाये। वहीं अभिषेक शर्मा रण ट्राफी टीम के लिये भी खेलकर अपना योगदान दे चुके हैं। वहीं क्रिकेट के क्षेत्र में अव तक की उनकी इस विशेष सफलता से प्रभावित होकर अव अभिषेक शर्मा को तमिलनाडु के सेलम की पठान क्रिकेट अकादमी से मुख्य कोच की जाव के लिये आफर मिला है। जिस पर उन्होंने पिछले 1 जून को तमिलनाडु की इस पठान क्रिकेट अकादमी में बतौर मुख्य कोच की जिम्मेदारी के पद पर अपना काम बखूबी संभाल लिया है। वहीं क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने वताया कि उनके साथ क्रिकेट खेल चुके उपेन्द्र यादव, कुलदीप यादव समेत कयी क्रिकेट खिलाड़ी इस समय भारतीय टीम में खेल रहे हैं। अभिषेक के क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में अव तक के सफर में बेहतरीन प्रदर्शन कर और तमिलनाडु की पठान क्रिकेट अकादमी में मुख्य कोच की जिम्मेदारी मिलने पर उनके परिवार समेत गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular