HomeMost Popularबरेली के थाना शाही में खनन माफियो की ट्रैक्टर ट्राली से...

बरेली के थाना शाही में खनन माफियो की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर बच्चे की मौत

ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर बच्चे की मौत

शीशगढ़
नदी से रेत खनन क़र ले जा रहे ट्रेक्टर से दबकर 6 साल के बच्चे की मोके पर मौत 8साल क़ी बच्ची का पैर टूटने से घायल, मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को शील क़र पी एम को भेज घायल को अस्पताल भेजा है. पुलिस ने ट्रेक्टर को कब्जा मे लिया है.जबकि ट्रेक्टर चालक फरार हो गया.
थाना शाही छेत्र के गांव सीहोर व रतनपरा के बीच वह रही भखड़ा नदी से रेत खनन क़र बिक्री करने ले जा रहा था ट्रैक्टर स्पीड में चलते हुए नहाने गए दो बच्चे ट्रैक्टर के नीचे आ गए जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्ची का पैर टूट गया जिसमें मृतक सोहेल 7 वर्ष है जिसके परिवार में सात भाई बहन है जिनमें चार भाई तीन बहने और मां है सोहेल के पिता आबिद खान जेल में बंद है घर पर मां ना होने पर सोहेल नदी पर नहाने गया हुआ था मां पिता की मिलाई करने के लिए जेल गई थी मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू किया और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया वही घायल को हॉस्पिटल के लिए भेज दिया गया
बरेली से राहुल गंगवार की खास रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular