HomeMost Popularबरेली के थाना शीशगढ़ क्षेत्र मे नामकरण जलसे में शामिल होने...

बरेली के थाना शीशगढ़ क्षेत्र मे नामकरण जलसे में शामिल होने आए युवक का आम के बाग में लटका मिला शव

नामकरण जलसे में शामिल होने आए युवक का आम के बाग में लटका मिला शव

जनपद बरेली शीशगढ़ _ थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर में अपनी पौत्री के नामकरण (जलसे) में शामिल होने आए एक युवक का आम के पेड़ पर गमछे के फंदे से लटका मिला शव, यह खबर सुन गांव में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जानकारी के मुताबिक गांव गिरधरपुर निवासी उमाशंकर अपनी पत्नी सोमवती के साथ रुद्रपुर में रहकर एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे गुरुवार को पौत्री के (नामकरण) जलसा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव गिरधरपुर आए थे, नामकरण संस्कार में काफी मेहमान और गांव के लोग सम्मिलित हुए , कार्यक्रम काफी रात्रि तक चलता रहा सुबह परिजनों ने देखा कि उमाशंकर घर में नहीं है तो उन्हें काफी तलाश किया, काफी खोजा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने उनका शव गांव के पास इतवारी लाल के बाग में आम के पेड़ से लटका देखा उनके गले में गमछे का फंदा बंधा था ग्रामीण उमाशंकर की मौत से घर में कोहराम मच गया, ग्राम प्रधान के पति केसरी लाल वर्मा ने बताया उमाशंकर रुद्रपुर में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे उनके चार लडकी औरएक लड़का है, जिससे एक लड़का और एक लड़की की शादी कर चुके हैं उसी लड़की के बच्चे (पौत्री) का नामकरण था उसी सिलसिले में जलसे में शामिल होने आए थे, रात में उमाशंकर घर में बगैर बताए कहीं चले गए सुबह बाग में आम के पेड़ पर उनकी शव लटका मिला, ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की शीशगढ़ थाना प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी,

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular