देवरनियां पुलिस ने युवती को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अपने गांव के ही एक युवक के खिलाफ अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के हल्का न० चार के गांव नगला निवासी अफसर अली पुत्र जहूर अहमद ने देवरनियां पुलिस को तहरीर देकर वताया कि 1 जुलाई की रात्रि को वह अपने बच्चों के साथ घर में सोया हुआ था। जिस पर गांव का ही युवक मुकीम हुसैन पुत्र शमीम हुसैन रात्रि तीन बजे उसकी पुत्री को कहीं बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिस पर पीड़ित को सुवह होने पर पता चला तो खोजबीन की तव पता चला जिस पर पीड़ित युवक की तहरीर पर देवरनियां पुलिस ने मुकीम,कौसेन,मुस्तकीम,शमीम समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।