HomeMost Popularबरेली के देवरनियां पुलिस ने जुआ खेलते छ: जुआरी पकडे।

बरेली के देवरनियां पुलिस ने जुआ खेलते छ: जुआरी पकडे।

देवरनियां पुलिस ने जुआ खेलते छ: जुआरी पकडे।

देवरनियां । कोतवाली पुलिस ने शासन के निर्देश पर क्षेत्र में अभियान चलाकर छ जुआरी पकड़े ।
शासन के निर्देश पर देवरनियां पुलिस ने इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर कस्बा समेत क्षेत्र के गांवों से छ जुआरियों को पकड़ा ।
जिसमें इकरार पुत्र अनवार निवासी गुनाहट्टू ,भूपेन्द्र पुत्र नत्थूलाल निवासी कमालपुर, राजेश पुत्र बांधूराम निवासी कस्बा यशपाल पुत्र रमेश चन्द्र व अजीम पुत्र जमीलुद्दीन निवासी कस्बा, आदि को रंगेहाथ आम के बाग में जुआ खेलते पकड़ लिया। जुआरियों के पास से पुलिस को एक ताश की गड्डी व 8200 रुपये भी मिले हैं। सभी जुआरियों पर देवरनियां पुलिस ने सबंधित धाराओं में कार्रवाई की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular