अव कठर्रा में भी चला अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर ।
सजना कुमारी की रिपोर्ट
देवरनियां। शासन के निर्देश पर समूचे प्रदेश में सरकारी सम्पत्तियों से अवैध कब्जे हटाने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर ब्लाक दमखोदा के गांव कठर्रा में भी एसडीएम के आदेश पर सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया ।
दमखोदा की ग्राम पंचायत कठर्रा के प्रधान ने वताया कि गांव के सार्वजनिक रास्ते पर गांव के ही रियाजुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन द्वारा अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया गया था। जिसे ग्राम प्रधान की शिकायत पर एसडीएम के आदेश पर प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया गया है। ग्राम प्रधान ने वताया कि गांव में जो भी अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है ।उसे जल्द ही एसडीएम से शिकायत कर हटवाया जायेगा।