देवरनिया पुलिस का गौकशी मे लिप्त मुल्जिमों पर एक्शन जारी।
चौथा अभियुक्त भी गिरफ्तार।
देवरनिया। दो दिन पूर्व देवरनिया थामा क्षेत्र मे गौकशी करने मे शामिल चौथे अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली के इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह अपनी टीम के साथ एक्शन मूड मे अपराधियों पर नकेल कस रहे हैं। दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव गनूनगला मे गौवंश जानवर की गौकशी करने के मामले मे पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए गांव के चौकीदार की तहरीर पर पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।तपतीश मे इस मे शामिल जो नाम निकलकर सामने आये उनमे अखलाक, इरफान, नूर मोहम्मद को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार को दरोगा विकास यादव ने चौथे अभियुक्त खालिक
को भी गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
फोटो— गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस गिरफ्त मे।