देवरनिया इंस्पैक्टर ने ईद का त्यौहार व कावड यात्रा को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की ।
खुराफाती पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर ।
देवरनिया । कोतवाली के इंस्पैक्टर राजकुमार सिंह से हुई वार्ता मे आने बाले ईद के त्योहार तथा कावड यात्रा को प्रेम पूर्वक आपसी सौहार्द भाई चारे के साथ मनाने की अपील जनता से करते हुए कहा कि माहौल खराब करने वाले खुरापातियो पुलिस की पैनी नजर रहेगी उन्हे किसी कीमत पर वखशा नही जायेगा उनके विरुद्घ कडी कार्यवाही की जायेगी । यहा वता कि कोतवाल राजकुमार सिंह अपनी अच्छी कार्यशैली की लिए जाने जाते है। इससे पूर्व भी कई थानो मे वह अपने अच्छे कार्ये की छाप छोड चुके है ।वही भोजीपुरा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, सभी से की भाईचारा बनाए रखने की अपील
देवरनियाँ।भोजीपुरा थाना में आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए जैसे बकरा ईद, सावन मास ,कावड़ यात्रा आदि से संबंधित पीस कमेटी की बैठक थाना भोजीपुरा परिसर में थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान की मौजूदगी में संपन्न हुई । जिसमें उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ,प्रधानों ,क्षेत्र पंचायत सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियों राजनीतिक दलों के नेताओं व मीडिया बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि समस्त त्योहार बहुत ही शांति पूर्वक सद्भाव भाईचारे से मिलजुल कर मनाएं । कोई नई परंपरा कतई ना डाली जाए । जिससे तनाव का वातावरण पैदा हो, ऐसी स्थिति में बहुत ही सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इसलिए क्षेत्र में कहीं भी शांति सौहार्द खराब ना हो इसलिए समय रहते यह महत्वपूर्ण बैठक संपन्न कर आप लोगों को अवगत कराया जा रहा है । ताकि उसका समाधान पहले ही कर दिया जाए त्योहार में अगर रंग में भंग करने की कोशिश की तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसलिए सभी लोग शांति क्षेत्र में बनाए रहे इस अवसर पर भोजीपुरा प्रधान संघ अध्यक्ष कुलवंत सिंह , पूर्व प्रधान प्रदीप यादव , आरिफ खान , नगर पंचायत धौरा टांडा चेयरमैन पति इफ्ति, खार अहमद, युवा नेता मोहम्मद तारिक, मोहम्मद साहिल सिद्दीकी ,मोहम्मद अमजद उर्फ अन्ना, मो चांद सिद्दकी, सपा नेता पंडित सूरज पाल शर्मा, सभासद मोहम्मद ताहिर ,पंकज गुप्ता,सभासद रामराज सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
बरेली के देवरनिया व भोजीपुर इंस्पैक्टर ने ईद का त्यौहार व कावड यात्रा को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की ।
RELATED ARTICLES