उत्तर प्रदेश जिला बरेली संवाददाता फय्याज खान
मोबाइल नंबर 9457681282
चार बहनों का इकलौते भाई ने की
बरेली के एक होटल में मौत
बरेली के नकटिया ख्वाजा नगर का रहने वाला अंसार हुसैन उर्फ शब्बू पुत्र अनवार ठेकेदार संदिग्ध परिस्थितियों में बरेली के एक होटल में मृत अवस्था मे पाया गया। जानकारी के मुताबिक उसने होटल के कमरे में लगे पंखे के सहारे पर्दे से फांसी लगा ली।
जानकारी के अनुसार लगभग 26 वर्षीय अंसार पांच भाई बहनों में इकलौता भाई था, और कुछ दिनों से घरेलू कलह के चलते डिप्रेशन में था, 2 दिन पहले अंसार अपने मौसेरे भाई के साथ घर से नैनीताल जाने को कहकर निकला था, इसके बाद वह होटल में कब पहुँचा इसका पता अभी नहीं लग पाया है, उसका मौसेरा भाई उसकी मौत के बाद से ही गहरे सदमे में है और कुछ कह पाने की हालत में नहीं है।
मौसेरे भाई ने पुलिस को सिर्फ इतना बताया है कि होटल में ठहरने के बाद दोपहर दो बजे वह किसी काम से बाहर गया और जब वापस आया तो अंसार को मृत अवस्था में पाया, अंसार के मौसेरे भाई और होटल स्टाफ ने दूसरी खिड़की से उसे कमरे में पंखे से लटकता पाया था, देर रात पुलिस को इस मामले की सूचना दी गयी तो पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँची और जाँच पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर दी, अब मौत की असल वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।
बरेली से हमारे संवाददाता फय्याज खान की यह रिपोर्ट