ठेकेदार ने बिना परमिट के ही काट डाले हरे भरे पेड़
जनपद बरेली नवाबगंज _ एक ठेकेदार ने बिना परमिट के ही हरे भरे पेड़ों को काट डाला अवैध रूप से कटे गए हरे भरे पेड़ों की लकड़ी से भरी ट्राली को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया लेकिन बाद में वन कर्मियों ने ठेकेदार से साठ गांठ कर लकड़ी से भरी ट्राली छोड़ दिया शनिवार को एक ठेकेदार ने परेवा सादात गांव में खड़े हरे भरे पेड़ों को बिना परमिट के ही काट डाला अवैध रूप से काटे गए पेड़ों की लकड़ी को वह ट्राली में लाद कर ले जा रहा था, इसकी सूचना किसी ने वन विभाग को दे दी सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने लकड़ी से भरी ट्राली को पकड़कर कस्बे के वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास खड़ा करा दिया बताया जाता है कि बाद में वन कर्मियों ने ठेकेदार से सांठगांठ कर लकड़ी से भरी ट्राली को छोड़ दिया रेंजर विजय सिंह ने बताया कि ठेकेदार ने दो जामुन और एक गूलर का पेड़ बिना परमिट के काटा था जिस पर उसके खिलाफ विभागीय केस दर्ज कर उसे जुर्माना वसूलने के बाद ट्राली को रिलीज कर दिया गया है,।
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट