*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश
*खनन माफियाओं के वाहन द्वारा महिला को कुचलने के मामले में सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा, तड़पते रहे घायल*
खबर जिला बरेली के रिछा,जहानाबाद क्षेत्र से है।रिछा क्षेत्र में जहानाबाद रोड स्थित ग्राम बालपुर में रात्रि 9,00 बजे करीब अवैध खनन करने वाली ट्रैक्टर-ट्राली ने पहले मोटर साइकिल सबार दम्पति को पहले टक्कर मारी जिससे दोनों पति-पत्नी दूर जा गिरे उसके बाद ट्राली ने महिला को कुचल दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई।ग्राम दीन नगर थाना बहेड़ी निवासी कान्ता प्रसाद पुत्र भजन लाल व उसकी पत्नी नीलम शर्मा गम्भीर रूप से घायल हुए हैं जो घटना के काफी देर बाद तक घटना स्थल पर ही पड़े तड़पते रहे जहाँ चौकी कुण्डरा कोठी का एक सिपाही मौके पर पहुँचा जिसने घटना को अन्जाम देने बाले ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया किन्तु घायलों को इलाज हेतु अस्पताल नहीं भेजना उचित नहीं समझा।मौके पर मौजूद प्रत्येक्ष दर्शियों का कहना था कि सूचना के घण्टों बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुँची है जिस कारण घायल घण्टों सड़क पर पड़े तड़पते रहे सूचना देने बाले व्यक्ति से फोन वार्ता में चौकी प्रभारी राजकुमार ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है आप महिला दम्पति को अस्पताल भिजवा दो।बताते चलें कि एक बार फिर बरेली पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है जहाँ पुलिसकर्मियों ने ट्रेक्टर-ट्राली को कब्जे में लेना उचित समझा परन्तु घायलों को अस्पताल भेजना उचित नहीं समझा।पुलिसकर्मियों ने यह समझा कि ट्रैक्टर-ट्राली के बदले मोटा शुल्क मिल जाए।