बरेली के नवाबगंज से पूर्व भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार के पुत्र विशाल गंगवार को पुलिस के साथ रौब और हेकड़ी दिखाना महंगा पड़ गया।सोमवार देर रात विशाल को पुलिस ने दो माह पुराने एक मामले मे पुलिस के साथ धौंस दिखाने को लेकर गिरफ्तार कर लिया।दरअसल गुज़री 8 जुलाई को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने नवाबगंज के पूर्व विधायक केसर सिंह गंगवार के पुत्र विशाल गंगवार के विरुद्ध थाना इज्जतनगर मे बलवा सहित विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया था।तब से ही पूर्व विधायक के पुत्र विशाल गंगवार उस मुकदमे मे अपनी हनक का फायदा उठाकर बांछित चल रहे थे।कल रात उसी मामले मे उन्हें नोटिस तामील कराने गई इज्जतनगर पुलिस को अपनी अकड़ दिखाते हुए उन्होंने नोटिस लेने से मना कर दिया और पुलिस के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया।इस पर तैश मे आई पुलिस ने भी अपने आला अधिकारियों के संज्ञान मे मामले को डालते हुए पूर्व विधायक के पुत्र पर अपना फुल एक्शन दिखाते हुए उन्हें अरेस्ट कर लिया।विशाल को सोमवार रात 1: बजे के करीब गिरफ्तार किया गया है।उनके खिलाफ बीडीए ने करीब दो माह पहले इज्जतनगर थाने मे धारा 147,353,447, 323,504 मे मुकदमा दर्ज हुआ किया गया था।पूर्व विधायक केसर सिंह बरेली के काफी कद्दावर नेता माने जाते थे और पिछले साल ही कोरोना से उनका देहांत हुआ था।निधन के समय केसर सिंह बरेली की नवाबगंज से सिटिंग विधायक थे।लेकिन इस बार भाजपा ने उनके बेटे की जगह डा.एमपी आर्य को नबावगंज से मैदान मे उतारा था और एमपी आर्य यह सीट जीतकर विधायक बने हैं।
बरेली के नवाबगंज से पूर्व भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार के पुत्र विशाल गंगवार को पुलिस के साथ रौब और हेकड़ी दिखाना महंगा पड़ गया
RELATED ARTICLES