*ब्यूरो चीफ रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*मो=9412463163*
*बरेली के परगवां गांव में कावड़ियों का रास्ता रोकने को लेकर हुआ विवाद*
खबर जिला बरेली के थाना कैंट के परगवां गांव से है जहां कांवरियों का रास्ता रोकने को लेकर जमकर हुआ विवाद कावरियो का कहना है की हम लोग कावड़ लेकर जा रहे थे तभी कुछ मुस्लिम सामुदायिक के लोगों द्वारा गंदा पानी कावड़ियों पर फेंका गया और पथराव किया गया जिससे कावड़िया आक्रोशित हो गए सूचना मिलते ही एसपी और थाना कैंट पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पीएससी की तैनात कर मामले को शांत कर कावड़ यात्रा को रवाना किया गया वही कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया बरेली से ब्यूरो चीफ रियाज अली