HomeMost Popularबरेली के फतेहगंजपूर्वी में चला बाबा का बुल्डोजर,अतिक्रमण हटाने के दौरान...

बरेली के फतेहगंजपूर्वी में चला बाबा का बुल्डोजर,अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हुई नोक-झोंक

*संवाददाता वाजिद हुसेन

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*

*फतेहगंजपूर्वी में चला बाबा का बुल्डोजर,अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हुई नोक-झोंक*

खबर जिला बरेली के नगर फतेहगंजपूर्वी से है।उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवँ प्रसिद्ध नामक बाबा बुल्डोजर के वाहन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज दोपहर जनपद बरेली के नगर फतेहगंजपूर्वी की मेंन बाजार में सड़क के दोनों किनारे किए अबैध अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटाया गया इस मौके पर फरीदपुर तहसीलदार,ईओ, मणि जी सैनी व दर्जनों सफाईकर्मी तथा थाना पुलिसकर्मी मौजूद रहे।उक्त अभियान दोपहर 2,00 बजे मेन चौराहे से मुख्य बाजार रोड पर प्रारम्भ हुआ जो देर सायं तक जारी रहा जहाँ कई स्थानों पर कर्मचारियों व दुकानदारों के बीच नोकझोंक हुई।बताते चलें कि मेन बाजार मोड़ स्थित आशीर्वाद व प्रियदर्शी मेडिकल चालकों का कहना था कि दुकान सुरक्षा का सिविल कोर्ट से आदेश प्राप्त होना बताया गया जिसके तहत दुकाने तोड़ी नहीं जा सकतीं ऐसा दावा मेडिकल स्वामियों के था इसके अलावा उक्त ईओ द्वारा दस दिनों की महोलत दिए जाने का दावा किया बाबजूद इसके दुकाने तोड़ने पर विरोध किया।उक्त दोनों दुकानों का अधिक ध्वस्ती करण नशेड़ी जेसीबी चालक द्वारा करने पर काफी नोकझोंक हुई जहाँ मौजूद एक हजार लोगों की माँग पर मेडिकल परीक्षण के नाम से घबराया जेसीबी चालक तेज गति जेसीबी लेकर भाग निकला जिससे बड़ी दुर्घटना होते बाल-बाल बची जबकि एक युबक को हल्की चोटें भी आयीं। दो सौ मीटर दूर जेसीबी पहुँचने पर किसी खुरापाती तत्व द्वारा आधी ईंट फेंककर मारी गई जो शीशा तोड़ते हुए नशेड़ी के सिर में लगी घायल हो गया।मामले ने तूल पकड़ा तो लोगों की भीड़ पुलिस कर्मियों समेत थाने पहुँच गई जहाँ कुछ को थाने में प्रबेष करने दिया शेष को डण्डे फटकार कर लौटा दिया।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने कमरे से निकल कर मामले को सुना और पुलिसफोर्स समेत पुनः मौके पर पहुँचे जहाँ आक्रोशित लोगों को शान्त किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular