महिलाओं के साथ मिट्टी लेने गया मासूम तालाब में डूबा
जनपद बरेली मीरगंज _ खादर इलाके के एक गांव में एक बच्चा अपनी मां के साथ तालाब से मिट्टी लेने साथ में गया था उसी दौरान तालाब से मिट्टी खोदते समय पैर फिसलने से बच्चा तालाब में गिर पड़ा जिससे उसकी डूब कर मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव लभेड़ा दुर्गा प्रसाद निवासी शिवम पुत्र ओमकार उम्र 7 वर्ष मां विमलेश देवी के साथ तालाब में मिट्टी लेने गया वहां पर पैर फिसलने व मिट्टी खोदते वक्त शिवम के पैर फिसलने के कारण तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई, बच्चे के तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीण दौड़ कर तालाब के पास पहुंचे तो देखा जब तक वह बच्चा डूब चुका था उस बच्चे को सभी ग्रामीणों और महिलाओं ने ढूंढने कोशिश की काफी समय बाद बच्चा तालाब में डूबा हुआ मिला परिजनों उसे मीरगंज सरकारी सीएचसी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, बच्चे के परिजनों को संतुष्टि ना मिलने पर बच्चे को लेकर कई और प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे और वहां पर भी संतुष्टि ना मिलने पर क्षेत्र के सबसे बड़े राजश्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए वहां पर भी डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार व ग्रामीणों में मातम छा गया है, बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है गांव में बच्चे को देखने के लिए तांता लगा रहा,
जानकारी के मुताबिक ओमकार के दो बेटे और तीन बेटियां हैं जिसमें सबसे छोटा बेटा शिवम है जिसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट