इंटर में छाया सिंह और हाई स्कूल में मुस्कान जानकी देवी इंटर कॉलेज टॉपर बनी।
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में स्थित जानकी देवी इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा छाया सिंह पुत्री अनूप सिंह मोहल्ला साहूकारा फतेहगंज पश्चिमी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 72.8% मार्क्स बटोर कर कॉलेज टॉप किया है इसी कॉलेज की मुस्कान ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 82.16% अंको सहित सा सम्मान उत्तीर्ण कर विद्यालय की टॉपर बनी है,।
जानकी देवी इंटर कॉलेज की दोनों छात्राओं ने अपने स्कूल का और कस्बे एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है विद्यालय में टॉपर आने पर जानकी देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह एवं विद्यालय परिवार की ओर से दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया दोनों छात्राओं के टॉपर बनने पर माता-पिता का खुशी का ठिकाना ना रहा उन्होंने अपने बच्चे का माथा चूम कर मुंह मीठा किया, इस मौके पर मोहल्ले के शुभचिंतक लोग भी बच्चों को आशीर्वाद देने पहुंचे ,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट