परशुराम जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी के पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _कस्बे के प्रमुख समाजसेवी एवं ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी संजीव शर्मा ने बताया की कस्बे के निकट नेशनल हाईवे पर स्थित शिव स्वयंवर पैलेस में रविवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव (जयंती) पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर ब्राह्मण महासभा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को लेकर एक आवश्यक बुलाई गई जिसमें ब्राह्मण महासभा की वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बैठक कर निर्णय लिया गया की सोमवार को शिव स्वयंवर पैलेस में सुबह 11 बजे बड़ी धूमधाम से भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा भगवान परशुराम के आगे दीप प्रज्वलित पुष्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा और यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे तक चलेगा उसके बाद मुख्य अतिथि और ब्राह्मण महासभा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्य एवं कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को जलपान की व्यवस्था की जाएगी इसी सिलसिले में आज एक बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योजना बनाई गई। और सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई , बैठक में दिनेश पांडेय, संजीव शर्मा, सुनील शर्मा, शिव अवतार शर्मा, सौरभ पाठक, हरीश शर्मा, अवधेश पाठक, कौशल मिश्रा, विनीत शर्मा, आशीष पांडे,केसी शर्मा, अभिषेक पांडे,सचिन शर्मा, सुदर्शन मिश्रा मौजूद रहे।
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट