HomeMost Popularबरेली के फरीदपुर मे खुले आम घूम रहे सॉडो का...

बरेली के फरीदपुर मे खुले आम घूम रहे सॉडो का आतक जानवरों के लिए चारा काट रहे युवक को सांड ने हमला कर उतारा मौत के घाट

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*

*मो= 9412463163*

*जानवरों के लिए चारा काट रहे युवक को सांड ने हमला कर उतारा मौत के घाट*

खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर के ग्राम पंचायत नगरिया विक्रम से है जहां समय लगभग 5:00 बजे रविंद्र यादव पुत्र रामस्वरूप सिंह खेत में जानवरों के लिए चारा काट रहे थे तभी अचानक गांव में घूम रहे खुला छुट्टा सांड आया और आकर रविंद्र यादव पर हमला कर दिया रविंद्र यादव के शोर शराबा सुनकर गांव को गांव के लोग इकट्ठे हुए और सांड को भगाने का काफी प्रयास किया काफी जद्दोजहद के साथ सांड को भगाया जब तक रविंद्र यादव ने दम तोड़ दिया इसी को लेकर गांव में सांड को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है जिसकी सूचना थाना पुलिस फरीदपुर को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular