HomeMost Popularबरेली के फरीदपुर मे बड़ी मात्रा में बरामद हुई अवैध अंग्रेजी...

बरेली के फरीदपुर मे बड़ी मात्रा में बरामद हुई अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने नष्ट कराया*

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*

*मो,9412463163*

*बड़ी मात्रा में बरामद हुई अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने नष्ट कराया*

खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहां थाना परिसर में रखी हरियाणा ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने नष्ट कराया। फरीदपुर पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप कई बार बरामद की थी। कई बार पकड़े गए शराब के बड़े स्टॉक को व्यवस्थित तरीके से रखरखाव करना एक टेढ़ी खीर थी। पूर्व में फरीदपुर में नियुक्त तत्कालीन एसएचओ इंस्पेक्टर धनंजय सिंह के कार्यकाल में अवैध शराब कारोबारियों के ऐसी नकेल डाल दी थी कि फरीदपुर से उनका गुजरना मुश्किल हो गया था। हरियाणा से तस्करी कर बिहार जाते हुए अवैध शराब के ट्रक उन्होंनेकई बार पकड़े थे। अवैध शराब तस्करों को भी जेल भेज दिया था। शराब तस्करी के मुकदमे लंबित चलने के कारण बरामद शराब को थाना परिसर में रख तो लिया गया था लेकिन इसका रखरखाव संभव नहीं हो पा रहा था। स्थानीय पुलिस ने न्यायालय से बरामद शराब के निस्तारण के लिए अपील की थी। काफी प्रयास के बाद न्यायालय से आदेश मिल गये कि थाना परिसर में रखी उक्त अवैध शराब को नष्ट कर दिया जाए। न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए शनिवार को पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार की निगरानी में लगभग 12 सौ पेटियों में हरियाणा ब्रांड शराब की सैकड़ों बोतलों व पौवों में भरी कई हजार लीटर अवैध शराब को नगर के बाहर एक स्थान पर जेसीबी मशीन से गड्ढा करा कर उसमें गिरवाकर बोतलों व पौधों को नष्ट करा दिया बाद में गड्ढे को पाट दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, हेड मोहर्रिर यदुवीर सिंह, कस्बा इंचार्ज नवीन कुमार, उप निरीक्षक सनुज कुमार, गौरव कुमार, कांस्टेबल अनिपाल, सत्येंद्र कुमार सहित पुलिस टीम मौजूद रही

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular