*ब्रेकिंग न्यूज,*
*संवाददाता/रिपोर्टर अवध किशोर चौधरी*
*कस्बा फरीदपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*मोबाइल नंबर ~ 9760030158*
खबर जिला बरेली के कस्बा व तहसील फरीदपुर से है भाई बहन के अटूट प्रेम की निशानी राखी का त्यौहार जिसे हम सभी लोग रक्षाबंधन के नाम से जानते हैं यह रक्षाबंधन का त्यौहार जैसे-जैसे निकट आता जा रहा है वैसे वैसे बाजारों में राखियों की दुकानें सजने संवरने लगी है और बहनों ने अपने अपने भाई के लिए राखियाँ भी खरीदनी भी शुरू कर दीं हैं ! बरेली के कस्बा फरीदपुर में माता के मठिया मन्दिर पर राखी बिक्रेता दुकानदार रजनेश कुमार की जुबानी !