बहेड़ी में अवैध खनन बेकाबू
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी।
अवैध खनन के लिए कुख्यात बहेड़ी क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन का धंधा तेजी से जारी है। जबकि जिम्मेदारों की तरफ से बार-बार अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई का दावा किया जा रहा है। गांव नजरगंज में बड़े पैमाने पर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है सूत्र बताते है कि बरेली-बागेश्वर मार्ग स्थित गाँव मंडनपुर पर ऑयल फैक्ट्री की जमीन का पटान करने को दिन-रात में अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। यहॉ पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाये गये है। गांव नारायनगला व लोधीपुर में किच्छा नदी में जमकर नदियों को जेसीबी की सहायता से खोखला किया जा रहा है। तो हम आपको बता दे कोतवाली देवरनिया मे खनन माफियो का है वोल वाला जिसे कोतवाल से लेकर खनन आधिकारी हुए माफियो के सामने नतमस्तक यहा तक देवरनिया कोतवाल ने खनन को अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे है