HomeMost Popularबरेली के बहेड़ी मे चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुनकर...

बरेली के बहेड़ी मे चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुनकर समस्याओं का समाधान कराने का किया वादा

चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुनकर समस्याओं का समाधान कराने का किया वादा

संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी

बहेड़ी कुछ माह बाद होने वाले नगर पालिका चुनाव के मद्दे नज़र चेयरमैन प्रत्याशी सलीक कातिब रात्रि में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को लेकर वादा किया जल्द ही अधिकारियों से मिलकर समस्या का कराएंगे समाधान यूं तो सलीक कातिब बरसों से किसी पद पर न रहते हुए भी निस्वार्थ भाव से बहेड़ी की जनता की लगातार सेवा करते आ रहे है।लेकिन इस बार सलीक कातिब प्रति दिन गली मोहल्लों चौराहों पर जाकर रात्रि चौपाल लगा कर लोगों की समस्या की जानकारी लेकर उनका अपने निजी खर्चें से समाधान करने के साथ साथ जो काम अधिकारीयों के सहयोग से होने होते है उन कामों में अधिकारीयों का सहयोग लेकर समाधान करा रहे है।यूं तो बहेड़ी विकास के मामले में आज तक पिछड़ी हुई है यहां की जनता ने भरोसा करके जितने भी छोटे बड़े चुनाव मे जनप्रतिनिधियों को चुन कर भेजा वे तमाम जनप्रतिनिधि सदैव विकास के नाम पर जनता को धोका ही देते रहे अब बहेड़ी की जनता इन जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से तंग आकर इस बार नगर पालिका चुनाव में ऐसे हाथ में नगर पालिका की बाग डोर देना चाह रही है जिस ने विकास कराने और जनता की समस्स्याओ का समाधान करने का अपना मकसद बना रखा है। बहेड़ी की जनता का मानना है की सलीक कातिब वर्षों से निस्वार्थ हो कर जनता की सेवा कर रहे है और हर साल की तरह बरसात के मौसम में जनता को कीचड़ पानी से बचाने के लिए अनेक मोहल्लों में अपने निजी खर्चे से रोड़ा गिट्टा डलवा कर कच्चे रास्तों को ठीक करा चुके हैइसके अलावा बिजली पानी की समस्सयाओ का भी समाधान करा रहे हैं सलीक कातिब अपनी जनता के बीच रात्रि चौपालों जनसंपर्क अभियानों में गली मोहल्लों में जाकर जनता से प्रति दिन उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनका समाधान करा रहे है जिस की वजह से जनता में खुशी की लहर है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular