ब्लाक दमखोदा की ग्राम पचांयत अभयपुर महमूदपुर में दौड़ प्रतियोगीता हुई
विजयेताओ की ट्राफी देकर सम्मानित किया।
देवरनियां।ब्लाक दमखोदा क्षेत्र के गांव अभयपुर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गांव निवासी अलीम ने कई स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर प्रशंसा बटोरी। कार्यक्रम व्यवस्थापक मिश्र यार खां ने विजयी समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अभयपुर गांव के खेल मैदान में आयोजित 1600, सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अलीम सैफी ने प्रथम,योगेंद्र कुमार गनूनगला निवासी कपिल देव ने द्वितीय तथा गजेंद्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिता की 800 मीटर दौड़ में राज सागर प्रथम विजय कुमार द्वितीय तथा मनीष कुमार तृतीय स्थान के लिए चुने गए। वहीं 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रमन सिंह प्रथम विजेंद्र सिंह द्वितीय तथा विक्की सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम व्यवस्थापक मिश्र यार खां ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि खेल कार्यक्रमों से मनोरंजन ही नहीं वल्कि व्यक्ति के अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है हमें ऐसे खेल कूद कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए क्योंकि खेल स्वस्थ और समृद्ध जीवन के लिए जरूरी हैं उन्होंने युवा पीढ़ी से खेलकूद कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। इस मौके पर नन्हे खां,मो जुबेर सैफी,मो शान खां, तेजपाल सत्येंद्र कुमार तथा गुड्डू आदि समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बरेली के ब्लाक दमखोदा की ग्राम पचांयत अभयपुर महमूदपुर में दौड़ प्रतियोगीता हुई
RELATED ARTICLES