HomeMost Popularबरेली के मीरगंज क्षेत्र मे दिनदहाड़े कार सवारों ने किया...

बरेली के मीरगंज क्षेत्र मे दिनदहाड़े कार सवारों ने किया छात्रा के अपहरण का प्रयास, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दिनदहाड़े कार सवारों ने किया छात्रा के अपहरण का प्रयास, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जनपद बरेली मीरगंज _ दिनदहाड़े कार सवारों ने किया छात्रा के अपहरण का प्रयास आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानकारी के अनुसार बीएससी का पेपर लेकर सहेलियों के साथ घर लौट रही छात्रा का कार सवार युवकों ने अपहरण का प्रयास किया शोर मचाने पर एकत्र हुए लोगों ने तीन युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है, _ रामपुर के गांव भैसोड़ी की छात्रा मीरगंज के डिग्री कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है छात्रा का शुक्रवार को तृतीय पाली में जीव विज्ञान का पेपर था पेपर देकर छात्रा छात्रा सहेलियों के साथ ई रिक्शा से घर जा रही थी शुक्रवार शाम 6 बजे हाईवे स्थित सत्संग भवन के सामने पीछे से आए कार सवारों ने ओवरटेक कर ई_ रिक्शा रुकवा लिया कार से उतरे एक युवक ने हाथ पकड़ कर छात्रा को नीचे गिरा दिया युवक छात्रा को जबरदस्ती कार में बैठाने लगा सहेलियों के शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई भीड़ ने छात्रा को छुड़ाया आक्रोशित लोगों ने युवक और कार में बैठे उसके दो साथियों को पकड़ लिया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई लोगों ने कार और युवकों को पुलिस को सौंप दिया पुलिस आरोपियों को थाने ले गई छात्रा ने अपनी ननिहाल में घटना की सूचना दी छात्रा के मामा मीरगंज पहुंच गए मामा ने सुभाष नगर निवासी युवक के खिलाफ भांजी के अपहरण करने की कोशिश का आरोप लगाकर तहरीर दी चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है मामा की तहरीर पर सुभाष नगर थाना क्षेत्र निवासी फैसल, रिहान, और राहिल खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,।

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular