HomeMost Popularबरेली के मीरगज रात के अंधेरे में चोरों ने दो घरों...

बरेली के मीरगज रात के अंधेरे में चोरों ने दो घरों को निशाना ,लाखों के जेवरात व नगदी लेकर हुए फरार, इलाके में फैली दहशत

रात के अंधेरे में चोरों ने दो घरों को निशाना ,लाखों के जेवरात व नगदी लेकर हुए फरार, इलाके में फैली दहशत

1 _ जनपद बरेली मीरगंज _ तेज आंधी के कारण गुल हुई बिजली के कारण रात्रि के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बना लिया और एक घर से लाखों के जेवरात व नगदी व कस्बा के दूसरे घर से नगदी व जेवरात चोरी करके फरार हो गये। जिससे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। हांलाकि एक पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गयी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है।
वुधबार की शाम के समय तेज आंधी के चलते हल्की बारिश रिस हुई जिससे बिजली देहात व कस्बाई इलाकों में गुल हो गयी। कि देर रात्रि दौरान करीव सवा बजे अज्ञात चोरों ने गांव वलूपुरा निवासी मोतीराम गंगवार के घर को निशाना बना लिया। चोर किसी तरह मुख्य दरबाजे पर चढ़कर घर में प्रवेश कर गये उस दौरान परिवार के लोग अपने अपने कमरों में सो रहे थे। एक कमरे में केवल कुंडा लगा था। चोरों ने कमरे में रखे वक्से व अलमारी को खंगाल लिया। और एक वक्सा लेकर चुपचाप फरार हो गये। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो कमरे का सामान बिखरा मिला और वक्सा गायव था। जिसे ढूंढने व वह वक्शा गांव के दस कदम की दूरी पर एक खेत में पड़ा मिला। सूचना पर डायल 112 व थाना पुलिस ने मौकेे पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। मोतीराम के पुत्र शोभित गंगवार ने बताया कि घटना आधी रात के बाद की है। सभी लोग अलग अलग अपने अपने कमरो में सो रहे थे। एक कमरे में रखी सेफ व वक्से में रखे बहन व मां एवं वहु के जेवरात सोने की चैन, झुमकी, गुलसन पटटी,कुण्डल लौंग, कमर बंद आदि के अलावा वक्से में रखी 15 हजार की नगदी व उसके पिता का मोबाइल चोरी करके ले गये। वक्सा गांव के कुछ दूरी पर एक खेत में और मोवाइल कस्बा मीरगंज के मोहल्ला मालीपुरा के समीप मिला। बताया कि पुलिस को तहरीर दे दी गयी है।

2 _ इसके बाद चोरों ने दूसरी घटना कस्बे के मोहल्ला मालीपुरा में की। यहां पर नरेश कुमार फूलमाली घर पर नहीं थे और बिजली नहीं होने के कारण उनकी पत्नी रामवती व उनकी वेटी शिवानी घर के आंगन में सो रहे थे। कि रात्रि में ही अज्ञात चोर उनके घर में घुस आये और वक्से में रखे पांच हजार रूपये व पायल और सोने के झाले चोरी करके फरार हो गये। हांलाकि महिला ने पति के घर पर नहीं होने के कारण अभी तक तहरीर नहीं दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि गांव वलूपुरा में हई घटना के संदर्भ में तहरीर प्राप्त हुई है और इस मामले में चोरों को खंगाला जा रहा है।

संवादाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular