उत्तर प्रदेश
जिला बरेली
संवाददाता फय्याज खान
9457681282
बरेली
राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता एवं जिला अध्यक्ष बरेली बाकर अली खान का इंतकाल
लंबी सियासी पारी खेलने वाले राष्ट्रीय लोक दल के नेता एवं जिला अध्यक्ष बाकर अली खान उर्फ पप्पू भाई की शुक्रवार सुबह अचानक से तबीयत बिगड़ी गई जिन्हें नगर पंचायत ठिरिया निजाबत खां के हि एक अस्पताल ले जाया गया जहां परिजनों को उनकी हालत सुधरती ना दिखने की बजह से उन्हें शहर के एक बड़े हॉस्पिटल ले जाया गया बताया गया डॉक्टरों के कुछ करने से पहले ही भागल इस दुनिया को छोड़ चुके थे उनकी हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई उनके इंतकाल की खबर नगर में आग की तरह फैल गई जिससे रिश्तेदारों और चाहने वालों का जनसैलाब जिला अध्यक्ष बाकर अली खान के निवास पर उमड़ पड़ा उनके पुराने साथी नौशाद अली खान उर्फ बल्लन ने बताया कुछ महीने पहले भी जिलाध्यक्ष गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए थे जिन्हें जिले के ही एक अस्पताल में 5 दिन इलाज के बाद के दिल्ली के बड़े अस्पताल ले जाया गया जहां से वह जल्द ही ठीक होकर अपने घर वापस आ गए थे आज दिनांक 24 जून सुबह 7:00 बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नगर के ही अस्पताल में ले जाया गया जहां से अध्यक्ष बाकर अली को राहत ना मिलने के कारण शहर के अस्पताल ले जाया वहां पहुंचते पहुंचते देर हो जाने के कारण बाकर अली दुनिया छोड़ चुके थे मौत की खबर नगर पंचायत और जिले में आग की तरह फैल गई और और हर तरफ माहौल गमगीन हो गया जिसने सुना वह अपने साथी अपने भाई अपने नेता के घर की तरफ दौड़ा उनके आखिरी सफर में उनके सभी नए और पुराने साथी साथ रहे पुराने तहेरिक ए इंसानियत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कयूम खान आशिक अली खान पैगाम इमाम हुसैन समाजिक संस्था उत्तर प्रदेश के हकीम आहिद हुसैन और दूर दराज से आए हजारों लोगों ने नम आंखों से अपने प्यारे साथी को नम आंखों से सुपुर्द ए खाक किया
बरेली से फय्याज खान