अबैध बालू खनन कर जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने ले ली दो मासूम की जान इलाज़ के दौरान हुई बच्ची की मौत फिर भी हुआ खनन बन्द
जनपद बरेली शीशगढ़ _ रविवार को बालू का अबैध खनन करके जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने दो मासूम चचेरे तहेरे भाई बहन के जोरदार टक्कर मार दी जिससे साहिल उम्र 6 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दूसरी बच्ची फलक उम्र 7 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसे इलाज के लिये भास्कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसका आज सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
जानकारी के मुताबिक थाना शीशगढ़ के ग्राम रतनपुरा में भाखड़ा नदी के निकट काफी समय से बालू का अबैध खनन किया जा रहा है यह अबैध खनन किसके इशारे पर होता है यह एक सबाल बना हुआ है रविवार को बिना नम्बर की ट्रैक्टर ट्राली बालू खनन करके ले जा रही थी प्रातः करीब 9 बजे गांव के दो चचेरे तहरे भाई-बहन बच्चे भाखड़ा नदी से नहाकर घर बापस लौट रहे थे तभी बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली से तहरे भाई साहिल उम्र 6 वर्ष पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम रतनपुरा का सिर कुचलने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी
जबकि चचेरी बहन फलक पुत्री इंद्र खान उम्र 8 वर्ष की दोनों टंगे कुचल जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसे इलाज के लिये बरेली भास्कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था आज सोमवार को उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई दोनों घरों में गम का माहौल है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है दोनों मृतक बच्चों के घरों में कल से चूल्हा भी नहीं जला घर में कोहराम मचा हुआ है ,
चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर फरार हो गया,
किसकी सह पर पर होता है अबैध बालू खनन
ग्राम रतनपुरा भाखड़ा नदी का इलाका खनन माफियाओं के लिये मुफीद साबित हो रहा है इस इलाके में काफी लम्बे समय से बालू का अबैध खनन बड़े पैमाने ओर हो रहा है तमाम लोगों ने शिकायतें भी की लेकिन खनन माफियाओं की जड़ें काफी मजबूत होने के कारण आज तक न तो खनन रुक सका और न ही खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही हो सकी यही कारण है कि बिना किसी रोक टोक के बालू खनन जोरों पर चल रहा है ।
दो मासूमों की मौत ने खोल दी अबैध बालू खनन की पोल
ग्राम रतनपुरा में बालू खनन नही होता है यही बात पुलिस बार बार दोहरा रही है बालू खनन को रोकने के लिये ग्रामीणों ने भी तमाम शिकायतें की लेकिन पुलिस ने आज तक अबैध खनन की बात स्वीकार नही की लेकिन आज बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली से मासूम की मौत ने अबैध खनन को पोल खोल दी है।
यदि खनन माफियाओं पर पुलिस लगाम लगाती तो बच सकती थी दो मासूम की जान
यदि समय रहते इन खनन माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही की गयी होती तो शायद दो मासूमों की जान नही जाती लेकिन नियत को यही मंजूर था मासूमों की मौत की खबर सुनकर घर मे कोहराम मच गया। मृतक मासूम का पिता किसी मामले में जेल में बन्द है
पुलिस ने बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पी एम के लिए भेजा गया है चालक फरार है , शीशगढ़ थाना प्रभारी अजय पाल सिंह चाहर ने बताया ट्रैक्टर ट्राली घोषित कर दिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया हैं चालक को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट