HomeMost Popularबरेली के शीशगढ़ मे बिजली के करंट से मजदूर की हुई मौत,

बरेली के शीशगढ़ मे बिजली के करंट से मजदूर की हुई मौत,

बिजली के करंट से मजदूर की हुई मौत,

जनपद बरेली शीशगढ़ _ थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी एक वृद्द मजदूर की बिजली के करंट से रुद्रपुर (उत्तराखण्ड) में मौत हो गई मृतक एक वर्ष पूर्व गांव की ही एक महिला को भगाकर रुद्रपुर ले गया था और रुद्रपुर में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था,
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गिरधरपुर निवासी छदम्मी उर्फ पूरन उम्र लगभग 65 बर्ष गांव की 40 वर्षीय महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था पिछले एक वर्ष से उत्तराखंड के रुद्रपुर में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था ! कल शाम को एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने के बाद वृद्ध छदमम्मी पानी की मोटर पर हाथ मुँह धोने के बाद मोटर बन्द कर रहा था औरं मोटर बन्द करते समय मजदूर करंट की चपेट में आ गया था ! साथी मजदूरों ने डंडे से तार हटाने के बाद वृद्द मजदूर छदमम्मी को इलाज के लिए रुद्रपुर के जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया और वृद्ध मजदूर के परिजनों को सूचना दी, इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई! पुलिस ने मृतक छदमम्मी के शव को कब्जे में लेकर पी एम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया,

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया एक साल पहले गांव का 60 वर्षीय वृद्ध छदमम्मी उर्फ पुरन गांव की 40 वर्षीय महिला को बहला फुसलाकर रुद्रपुर ले गया था ! रुद्रपुर में महिला के साथ किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था , वृद्ध छदमम्मी की पत्नी की 20 साल पहले मौत हो चुकी है, गांव में उसके 4 बेटे अपने परिवार के साथ रहते हैं!

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular