सीएचसी अधीक्षक ने छापे के बाद किया अस्पताल संचालक से समझौता
सीएचसी अधीक्षक पर रुपए लेने का आरोप
बहेड़ी।
झोलाछाप के इलाज से प्रसूता की मौत के बाद बीते दिन सीएचसी अधीक्षक अस्पताल में छापा मारा जिसमे जांच करने पर अस्पताल का न तो पंजीकरण था न ही किसी डॉक्टर के पास डिग्री य्या दौरान सीएचसी अधीक्षक से झोलाछाप डॉक्टरो ने अभ्रता भी की और पर्चे व मशीने सील नही करने दी
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को गाँव शकरस निवासी एक महिला गाँव के ही झोलाछाप डॉक्टर के अस्पताल में दिखाने आयी डॉक्टर ने देखने के बाद उसे खूनी की कमी बताकर भर्ती कर लिया मंगलवार सुबह अचानक उसकी मौत हो गयी जिसके बाद मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा था बीते दिन सीएचसी अधीक्षक डॉ रोहम ने छापा मारा जहां अधीक्षक की झोलाछाप से नोकझोक हुई जिसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस थाने ले आयी डॉ रोहम से तहरीर ली यहां बता दे कि डॉ रोहम बीती रात मुकदमा लिखने से मना करते हुए अपनी तहरीर वापिस ले ली औऱ अस्पताल पर कोई कार्यवाही न करते हुए समझौता कर लिया
मामले में सीएमओ से बात करना कि कोशिश की तो कई बार फोन लगाने और भी रिसीव नही हुआ