सेमीखेडा में जेलकर्मी के घर से लाखों का माल चोरों ने किया पार।
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के सेमीखेडा गांव में गुरुवार की रात जेलकर्मी के घर में घुसकर चोरों ने लाखों का माल पार कर फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव सेमीखेडा निवासी आनंद प्रकाश पुत्र हेमराज मुरादाबाद कारागार में नौकरी करता है। उसने वताया, कि गुरुवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने उसके घर के ताले तोड़कर घर में घुसकर कमरे के अन्दर रखा संदूक व अलमारी में रखा कीमती सामान समेत लाखों के आभूषण चोर चोरी कर फरार हो गये। सुबह पडोसी लोगों ने घर के ताले टूटे होने की सूचना दी।जिस पर जेल कर्मी आनंद प्रकाश ने देवरनियां पुलिस को तहरीर देकर चोरी की जानकारी दी। वहीं उसने गांव के ही दो व्यक्तियों पर चोरी में शामिल होने का शक जताया है। जिसमें देवरनियां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।