HomeMost Popularबरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मियों ने मीटिंग कर प्राचार्य से मुलाकात कर...

बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मियों ने मीटिंग कर प्राचार्य से मुलाकात कर मांगा जबाब

बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मियों ने मीटिंग कर प्राचार्य से मुलाकात कर मांगा जबाब , प्राचार्य ने कहा अभी सचिब से नहीं हुई मुलाकात 2 जून तक और दें हमें समय

जनपद बरेली _ आज बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मियों ने शरद कृष्ण मुनीम की अध्यक्षता में एक बैठक पुस्तकालय हाल में करने के बाद तय किया कि प्राचार्य जी द्वारा 31 तारीख को सचिब से बात कर जबाब देने को कहा गया था और आज हमारी सेवा भी समाप्त हो रही है इसलिये सेवा विस्तार और हड़ताल की अबधि के वेतन को मिलकर जबाब लिया जाए , मीटिंग के बाद कर्मचारी हरीश मौर्य और शरद कृष्ण मुनीम के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश राय से मिलने पहुंचे , प्राचार्य उस समय बीएड विभाग में थे ,सूचना पर आए प्राचार्य ने कहा कि अभी मैं सचिब से मुलाकात नहीं कर पाया क्योंकि मैं घर चला गया था और अब सचिब प्रबन्ध फिर बाहर हैं 2 जून को बात कर आपको जबाब दूंगा ,और समय दे दीजिए , तभी कर्मचारियों ने पूछा कि हस्ताक्षर करें या नहीं ,प्राचार्य ने इस पर कोई स्पस्ट जबाब नहीं दिया ,कर्मचारी नेताओं ने बताया कि कल 10 बजे से प्राचार्य कार्यालय पर सभी अस्थायी कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे ,और 2 जून तक सेवा विस्तार एवम अन्य मांगों पर जबाब नहीं मिला तो फिर तालाबन्दी तय है, हरीश मौर्य ने कहा कि हमारी भी मजबूरी है हम और क्या करें ,शरद कृष्ण मुनीम ने कहा कि हर कीमत पर अपनी मांगों को मनबाने को हम तैयार हैं , प्राचार्य से मिलने वालों में राजीव कुमार ,संजीव पटेल ,चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री ,कुलदीप ,रमेश गंगवार ,राजकुमार ,राजाराम ,दोदराम , मुकेश यादव ,सुनील कुमार, भगवानदास ,बच्ची देवी , देवबती ,आदि कर्मचारी मौजूद रहे ,अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा जरूरी काम से शहर से बाहर जाने के कारण मीटिंग में सम्मिलित नहीं हो सके ,

बरेली से संवादाता डॉक्टर
मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular