HomeMost Popularबरेली कोतवाली देवरनिया क्षेत्र में छोड़ कर चले गए । अपने बालक...

बरेली कोतवाली देवरनिया क्षेत्र में छोड़ कर चले गए । अपने बालक को मां-बाप रहागीर ने बच्चे को पुलिस के हवाले

कोतवाली देवरनिया क्षेत्र में छोड़ कर चले गए ।
अपने बालक को मां-बाप रहागीर ने बच्चे को पुलिस के हवाले

देवरनिया । आज कोतवाली देवरनिया में कोई सज्जन एक बच्चे को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर के गए ।उन्होंने यह वताया कि यह बच्चा हमें कोतवाली क्षेत्र के कटरा ढाल गांव में बेहोशी की हालत में मिला जब इसको होश आया। तो यह रो रहा था। हमने जब इससे जानकारी की तो उसने वताया कि हमको हमारे मां-बाप यहां यह कहकर छोड़ कर गए थे। कि हम अभी किसी काम से जा रहे हैं। और अभी आपको वापस ले लेंगे, फिर वह उसके बाद वापस नहीं आए ।जब हमने उससे यह सुना तो हम इसको लेकर इसलिए आपके पास ले आए। ताकि आप इसकी जानकारी जुटा सकें फिर पुलिस ने अपनी खोजबीन शुरू कर दी। बच्चे ने अपना नाम प्रिंस उम्र लगभग 12 वर्ष वताया है पिता का नाम अली खां पूर्व का नाम अजय सिन्हा वताया बच्चे ने यह भी वताया कि मैं देहली पब्लिक स्कूल बदायूं में कक्षा 5 में पढ़ रहा था। मेरे माता-पिता सिल्वर कलर की कार द्वारा धौरा टांडा कस्बे में भी रुके ।जिसके आधार पर पुलिस कस्बा धौरा टांडा पहुंची ,उसने मकान के बारे में भी वताया बच्चे की जेब में कुछ रुपए भी पाए गए हैं। बहरहाल पुलिस छानबीन करके वापस कोतवाली देवरनिया चली गई है। अब आगे किस प्रकार पुलिस उसके मां-बाप तक पहुंचेगी। यह उसके लिए एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular